У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
साल 2020 -21 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) के विस्तार का एलान किया । प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने में सरकार मदद करेगी । वित्त मंत्री ने कहा की 15 लाख किसानों को ग्रिड से जुड़े सोलर पंप लगाने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा किसान इन सोलर पंपों के ज़रिये बनने वाली अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति ग्रिड को भी कर सकेंगे।
Voice : Mamta
Script : Ashutosh Mishra
Graphics : Pankaj Jain
Editor : Sonal Mishra