Dewas News, कैलादेवी रोड पर नौ दुकाने तोड़ी गईं, राजनितिक खुन्नस के आरोप लगे
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
देवास। कैलादेवी रोड पर प्रस्तावित एमआर रोड के लिए आज सुबह मन्नूलाल गर्ग के परिवार द्वारा बनाईं गईं 9 दुकाने नगर निगम ने ढहा दीं। इसके बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहाँ दूकान मालिक दीपक गर्ग ने इसे महापौर सुभाष शर्मा पर इस कार्यवाही के पीछे रहने का आरोप लगाया हैं वहीँ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर ने इस कार्यवाही को चुनाव के पहले विरोधियों को डराने की साजिश करार दिया है। इस सब के बाद महापौर ने भी अतिक्रमण तोड़ने की चेतावनी दी है।
पहले राम मेला और अब दुकाने क्या सारी कार्यवाही सिर्फ हम पर ही होती है क्या शहर में और कहीं अतिक्रमण नहीं है, यह सब बातें दीपक गर्ग ने कहीं। दरअसल दीपक गर्ग के परिवार और महापौर सुभाष शर्मा की पुरानी राजनितिक खुन्नस चली आ रही है। गर्ग परिवार के कैला देवी मंदिर और उसके आसपास की जमीन पर नगर निगम का दावा रहा है। मास्टर प्लान में कैलादेवी रोड एमआर 1 के लिए प्रस्तावित है लेकिन उसकी जमीन का कुछ हिस्सा गर्ग परिवार के मालिकाना हक़ में है। पहले इसी जमीन पर राम मेला लगाने की परम्परा शुरू हुई थी जो नगर निगम ने तोड़ दिया था। तब भी बीजेपी के नेताओं पर राजनितिक खुन्नस निकालने के आरोप लगे थे। आज की कार्यवाही में भी बीजेपी के नेताओं द्वारा परिवार को टारगेट करने के आरोप लगे हैं। साथ में कांग्रेस के जयसिंह ठाकुर ने भी यह कह दिया की चुनाव के पहले महापौर लोगों को डरा रहे हैं।
इधर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी ने कहा की बाकायदा नोटिस दे कर कार्यवाही की गई है इस पर भी दीपक गर्ग के कहा की नोटिस के 24 घंटे भी नहीं बीते और सुबह से भी निगम ने दुकाने ध्वस्त कर दीं। महापौर ने भी एम्आर रोड पर किसी भी अतिक्रमण को तोड़ने की बात कही है साथ में पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर से भी कहा है की चुनाव के समय लोगों को डराया नहीं बल्कि उनसे प्यार से वोट माँगा जाता है। उन्होंने चेतावनी दी है की वहां पर और भी अतिक्रमण है जिन्हें चिन्हित कर जल्दी ही हटा दिया जायेगा।
--------------------------------------------
Visit http://dewaslive.com for more news and info
Join us on facebook https://www.facebook.com/DewasLiveNews/ and https://www.facebook.com/timeshindi/
Join us on youtube https://www.youtube.com/user/timeshindi
Join us on twitter https://twitter.com/DewasLive and https://twitter.com/timeshindi