देशभर के सरकारी बैंक 2 दिन की हड़ताल पर 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंक कर्मचारियों ने कहा केंद्र सरकार
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
देशभर के सरकारी बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 2 दिन की हड़ताल पर हैं जिसके कारण बैंक से पैसा निकलवाने और जमा करवाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है जिन लोगों को बीमारी के इलाज के लिए पैसा चाहिए वह बैंकों के बाहर खड़ा परेशान दिखाई दिया उन लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे तो कैसे हमारे काम चलेंगे हमारे घर में व्यक्ति बीमार है पैसा चाहिए पैसा बैंक से निकलवाना है बैंक में हड़ताल है सरकार को कुछ नियम बनाने चाहिए ताकि लोगों को इस तरह परेशानी का सामना ना करना पड़े सरकारी बैंकों के एटीएम बंद रहते हैं आज हड़ताल में देश के लाखों बैंक कर्मचारी तथा अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए हैं जिसकी वजह से जनता मुसीबत का सामना कर रही है लोगों ने कहा कि आज हमें कर्जे की किस्त जमा करनी थी अब हमारे ऊपर जुर्माना ही पड़ेगा और ब्याज भी लगेगा उसका जिम्मेदार कौन होगा 2017 के बाद बैंक कर्मचारियों वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है काम का दबाव लगातार बैंक कर्मचारियों पर बढ़ रहा है इन सभी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं
beyt-1 रूप सिंह के बैंक कर्मचारी
beyt-2 गुरप्रीत कौर बैंक से पैसे निकलवाने आई महिला
beyt-3 कर्जे की किस्त जमा करने के लिए बैंक कौन सा उपभोक्ता
beyt-4 बैंक उपभोक्ता
केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ देश का कर्मचारी सरकार के खिलाफ गुस्से की लहर में सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगे सुननी चाहिए ताकि इस तरह कर्मचारी हड़ताल पर ना जाएं और जनता को परेशानी ना हो ...
पुरुषोत्तम कौशिक
SAMANA NEWS
Facebook: - http://www.facebook.com/samananewsindia
Instagram :- http://www.instagram.com/samananews
YouTube :- http://www.youtube.com/samananews