Delhi Election Results: रुझानों में कौन आगे-कौन पीछे? देखिए हर एक अपडेट
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव बाद हुए ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ें बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप तीसरी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. वहीं बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनाने की बात कर रही है. इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा बीजेपी ने 67 और कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. दिल्ली चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. इसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार शामिल थीं.