Commercial Pilot कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी मे ? | How to become a commercial pilot | Learning guruji:-
==पायलट बनने के लिए योग्यता (eligibility criteria for a pilot):-
12th पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ
12वी में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
भारत का नागरिक होना चाहिए
हाइट (Height) कम से कम 5 फीट होनी चाहिए
आपकी ऑय विज़न (Eye Vision) परफेक्ट होना चाहिए
==पायलट (Pilot) कैसे बने पूरी जानकारी:-
1. 12वी पास करे साइंस सब्जेक्ट से
अगर आपको 12वी के बाद पायलट बनना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12वी परीक्षा पास करनी होगी वो भी साइंस में फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (chemistry) और मैथ्स (Maths) सब्जेक्ट के साथ तो अगर आप अभी 10th की पढाई कर रहे है तो दसवी पास करने के बाद सीधा साइंस सब्जेक्ट चुने 11वी तभी आप एक पायलट बन सकते है आगे जाके इसके अलावा आपके बारवी में कम से कम 50% मार्क्स होना बेहद जरुरी है
2. स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
जैसे ही आप 12वी पास करलेते है इसके बाद आपको एक पायलट बन्ने के लिए सीधा स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (Student pilot license) के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम शोर्ट में SPL भी कहते है तो इसके लिए आपको DGCA यानि की Directorate General of Civil Aviation, Government of India के अंडर जो भी कॉलेज है उसमे एडमिशन लेना होगा और एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा और इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट भी देना होता है तो स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए कुछ जरुर बाते है जो आपको पता होनी चाहिए
3. अब प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
जैसे ही एसपीएल (SPL) क्लियर करने इसके बाद आप आपको प्राइवेट पायलट लाइसेंस (Private Pilot License) के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम (PPL) भी कहते है तो यहाँ पर भी आपको एग्जाम देना होगा और अपनी पायलट बनने की ट्रेनिंग पूरी करनी ये दूसरा स्टेप्स है पायलट बन्ने के लिए तो SPL सर्टिफिकेट के बाद आपको PPL का सर्टिफिकेट चाहिए होगा ये थोडा मुस्किल होगा
4. अब कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
जैसे ही (SPL) और (PPL) की ट्रेनिंग पूरी करलेते है तो इसके बाद अब आपको सीधा डायरेक्ट एक कमर्शियल पायलट बन्ने के लिए कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial Pilot License) के लिए अप्लाई करना होगा जिसे हम (CPL) भी कहते है इसमें भी आपको कुछ एग्जाम देने होते है कुछ टेस्ट देने होते है जैसे ही आपको इस एग्जाम को भी क्लियर कर लेते है तो इसके बाद आप एक कमर्शियल पायलट (Commercial pilot) कहलाते है
तो यहाँ पर लोगो के मन सवाल होता है की एक पायलट बन्ने के लिए कितना खर्चा आता है तो अगर आपको पायलट बन्ने है तो इसके लिए काफी खर्चा आता है करीब 20लाख से लेकर 25 लाख तक का खर्चा आजाता है ऐसा इशलिये क्यों इसमें आप जितनी भी बार प्लेन उड़ाओगे ट्रेनिंग के समय आपको उसके हिसाब से पैसे देने होते है इसे साथ और भी दुसरे खर्च होते है पायलट बनने के लिए.
For more video Click on the Link and Hit the RED SUBSCRIBE
Button and Bell icon;-https://bit.ly/2wafVFr
Subscribe for free:-
https://www.youtube.com/channel/UCxUXKHC9QR6UDTojPnC6Hvg
Connet with:-
Facebook https://www.facebook.com/LearningGuruji
Twitter https://www.twitter.com/LearningGuruji
Instagram https://www.instagram.com/LearningGuruji
Email id :-
[email protected]