छपरा-बलिया-औंड़िहार रेल खण्ड का दोहरीकरण। बलिया फेफना के बीच तेज़ी से होता कार्य। Doubling Update
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Hello and Welcome all to our Channel Ballia Railfan
आज की वीडियो लेकर प्रस्तुत हूँ । दोस्तों यह वीडियो मैंने आप लोगों की मांग पर छपरा - बलिया एवं औंड़िहार खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का अपडेट दीया है।
यह वीडियो छपरा औंड़िहार खण्ड के बलिया फेफना के बीच का है जिसमें 14017 सद्भावना एक्सप्रेस सागरपाली रेलवे स्टेशन से निकाल कर पार करती है, इस वीडियो में मैंने सागरपाली से फेफना के माध्य हो रहे दोहरीकरण कार्य का अपडेट दिया है।
दोस्तों अब अपडेट लिखित में,
जैसा की आप सभी ने वीडियो में देखा सागरपाली से फेफना के बीच दोहरीकरण कार्य काफी तेजी से हो रहा है इस कार्य को आने वाले 6 महीने के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। बलिया से सागरपाली के मध्य मिट्टी बराबर कर ली गई है एवं उस पर छोटी गिट्टी बिछा दी गई है। बलिया के पास छोटा कटहर नाला पुल को भी बना दिया गया है। जिससे कार्य जल्दी पुरा होने की उम्मीद है। सागरपाली के बाद बलिया की तरफ थोड़ी दूर तक पटरी बिछा दी गई है, और बाकी बची जगहो पर मोटी गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। गिट्टी डालने के बाद उस पर स्लीपर एवं पटरी बिछाई जाएगी, जिस कार्य की उम्मीद 6 महीने के भीतर होने की है। सागरपाली एवं फेफना के मध्य मिट्टी एवं गिट्टी का कार्य पुरा कर दिया गया है और पटरी भी बिछा दी गई है। बलिया से फेफना के बीच पूरी तरीके से दोहरीकरण आने वाले 6 महिने में हो जाएगा।
गाज़ीपुर से औंड़िहार के बीच दोहरीकरण कार्य का विडीयो ज्लद ही चैनल पर आएगा।
Thanks for Watching
Please Like Share Comment and Subscribe for the upcoming video regarding Doubling Work and Railfanning Videos.
#Ballia_Chhapra_Double_Line
#Chhapra_Ballia_Phephna_Ghazipur_Aunrihar_ Doubling_Update
#Ghazipur_Double_Line
#Ballia_double_line
#Ballia_Ghazipur_doubling_update
#Chhapra_Ballia_Ghazipur_Aunrihar_Varanasi_doubling_update
#Aunrihar_Ghazipur_Doubling
#Ballia_Chhapra_Rail_Line_Doubling