Chandni Chowk इलाके में AAP के आगे रहने का अनुमान । ABP Exit Poll । Delhi Election 2020
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
एग्जिट पोल के पहले आंकड़े में सबसे पहले दिल्ली के चांदनी चौक इलाके को लेकर आंकड़ा सामने आ रहा है. इसमें वोट शेयर की बात करें तो आप को 52 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और बीजेपी को 40 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और कांग्रेस को 5.6 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. इस संसदीय क्षेत्र में 10 सीटें हैं और इसमें आम आदमी पार्टी को 7 से 9 के बीच सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी को 1 से 3 सीट मिल सकती है. इसके अलावा चांदनी चौक में कांग्रेस के खाते में 1 सीट जा सकती है. इस तरह साफ है कि चांदनी चौक में आम आदमी पार्टी को खास बढ़त मिल सकती है.