CBI विवाद: Sanjay Hegde बोले, SC इंस्टीट्यूशन्स की स्वायत्तता के लिए खड़ा हुआ | Quint Hindi
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर बहाल कर दिया. वर्मा को केंद्र सरकार ने सीवीसी की सिफारिश पर छुट्टी पर भेज दिया था. इस मामले पर मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट इंस्टीट्यूशन्स की स्वायत्तता के लिए खड़ा हुआ है.