Budget 2020 LIVE Updates: राष्ट्रपति से मिल संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण, 11 बजे पेश करेंगी बजट 2020Budget 2020 Live, Union Budget 2020 India Nirmala Sitharaman Speech LIVE Streaming Online Updates: टैक्स स्लैब में कमी, किसानों के लिए राहत पैकेज, कारोबारी माहौल को अनुकूल बनाने समेत तमाम उम्मीदें उनके इस बजट से लगी हैं। इन सभी सवालों का जवाब निर्मला सीतारमण का यह बजट देगा।
Budget 2020 Live, Union Budget 2020 India Nirmala Sitharaman Speech LIVE Streaming Online Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी, 2020) बहुप्रतीक्षित बजट पेश करेंगी। वह सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगी। बीते एक दशक की सबसे कमजोर ग्रोथ वाले साल में यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है। टैक्स स्लैब में कमी, किसानों के लिए राहत पैकेज, कारोबारी माहौल को अनुकूल बनाने समेत तमाम उम्मीदें उनके इस बजट से लगी हैं। इन सभी सवालों का जवाब निर्मला सीतारमण का यह बजट देगा। इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया था।Budget 2020 India LIVE Streaming: Watch hereसर्वे में वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक विकास की दर को 6 से 6.5 पर्सेंट तक रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी से भी कम रहने का अनुमान है। सर्वे में सबसे ज्यादा जोर एक्सपोर्ट सेक्टर के विस्तार पर दिया गया है। चीन के मॉडल से सबक लेते हुए दुनिया के अमीर देशों को टारगेट कर उत्पादन करने की बात कही गई है। इस तरह एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के विस्तार से 2025 तक 4 करोड़ और 2030 तक 8 करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा होने का अनुमान लगाया गया है।Budget 2020 Income Tax Slabs and Rates LIVE Updates
Budget 2020 Live Streaming Updates in Hindi, Union Budget 2020 India Nirmala Sitharaman Speech Today Live Streaming Telecast, Highlights, Income Tax Slab Rate for 2020-21 Live on Doordarshan, Lok Sabha TV, Aaj Tak, ABP Hindi News Live TV Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी, 2020) बहुप्रतीक्षित बजट पेश करेंगी। वह सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र में बजट पेश करेंगी। बीते एक दशक की सबसे कमजोर ग्रोथ वाले साल में यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है।