बीजेपी ने आज घोषित किया राज्यसभा के 8 उम्मीदवारों का नाम | ABP News Hindi
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के हिसाब से बीजेपी ने राज्यसभा की गोटी फिट कर दी है. आज 8 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है. गुजरात से राज्यसभा आने वाले अरुण जेटली अब यूपी से आएंगे, बिहार से राज्यसभा आने वाले धर्मेंद्र प्रधान अब एमपी से आएंगे, रविशंकर प्रसाद बिहार से, थावरचंद गहलोत एमपी से, भूपेंद्र यादव राजस्थान से, जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से आएंगे. पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मंडाविया गुजरात से चुने जाएंगे. गुजरात में कांग्रेस मजबूत हो गई है इसलिए जेटली का राज्य बदला गया है.