Ayodhya फैसले से पहले सुरक्षा कड़ी, RPF जवानों की छुट्टियां रद्द | Yp News India
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
अयोध्या विवाद पर जैसे-जैसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे भी इस फैसले से पहले सुरक्षा को पुख्ता करने में जुट गया है. इसके लिए रेलवे पुलिस की ओर से 7 पेज की एजवाइजरी जारी की गई है जिसमें RPF के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है.
https://youtu.be/2RAJ7LFVqrQ
#Ayodhya #RamMandir