Friday, 12 September, 2025г.
russian english deutsch french spanish portuguese czech greek georgian chinese japanese korean indonesian turkish thai uzbek

пример: покупка автомобиля в Запорожье

 

Auto Expo 2020 में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electric Car पेश की गई

Auto Expo 2020 में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electric Car पेश की गईУ вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
Auto Expo 2020 में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electric Car पेश की गई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी महीने की 5 तारीख से 12 तक चलेगा. इस साल शो का 15वां एडिशन है. ऑटो एक्सपो 2020 में हिस्सा वालों में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यूंदै, किआ, फोक्सवैगन और स्कोडा जैसी बड़ी कंपनियां हैं. भारत में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पेश की गई हैं. GWM Pavilion ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को शोकेस किया. ओरा (ORA) ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) की सब्सिडियरी है रिपोर्ट्स का दावा हैं कि Ora R1 कार एक बार चार्ज होने पर 351 किलोमीटर चल सकेगी. Ora R1 के बेस मॉडल में दो एयरबैग, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट एसिस्ट है. Ora R1 के टॉप ‘Goddess Edition’ मॉडल में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और छह एयरबैग हैं. Ora R1 में 48 PS पावर है लेकिन 125 NM टॉक जेनरेट करती है. Ora R1 की लंबाई 3.49 मीटर है. यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सेलेरिया (Maurti Suzuki Celerio) से भी छोटी है. Ora R1 की कीमत $8,680 to $11,293 यानी 6.2 लाख रुपये से 8 लाख रुपये है. Mahindra ई-केयूवी100 (eKUV100) एक बार फुल चार्ज करने पर 147 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसमें ऑटोमैटिक गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है महिंद्रा ने अपनी मिनी एसयूवी कही जाने वाली केयूवी100 (KUV100) का इलेक्ट्रिक मॉडल 'eKUV100' लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ये देश की सबसे सस्ती कार है. मारुति सुजुकी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक व्हीकल का कॉन्सेप्ट मॉडल Futuro-e Concept Auto Expo में शोकेस किया है. कंपनी ने इस ईवेंट में इस कॉन्सेप्ट का ग्लोबल प्रीमियर किया है.
Мой аккаунт