अब राशन की दुकान पर दुकानदार दिखेंगे एपरिन पहने और नेम प्लेट लगाए
У вашего броузера проблема в совместимости с HTML5
प्रदेश की शासकीय उचित मूलय की राशन दुकानें अब नए रूप में नजर आएंगी, दरअसल प्रदेश सरकार राशन दुकानों को आऊटलेट के रूप में विकसित करने पर विचार रही है। वहीं शासकीय राशन दुकानों पर अब दुकानदार एपरिन पहने और नेम प्लेट लगाए भी मिलेंगे। होशंगाबाद पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह ने इस बात खुलासा किया है। उन्होंने यहां राशन दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को एपरिन और नेम प्लेट वितरित कीं। विजय शाह ने बताया कि सरकार राशन दुकानों को वेस्ट प्राइज या बड़ी कंपनियों के आऊटलेट की तर्ज पर विकसित करने पर विचार कर रही है। यदि इसमें कामयाबी मिलती है तो आऊटलेट में मिलने वाली हर वस्तु इन राशन दुकानों पर मिलेगी।