6th JPSC सेवा नियुक्ति परीक्षा के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी से 7 मार्च तक होगी,#[30/01, 10:25 am] Namita: हाईकोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय के वीसी व रजिस्ट्रार पर जताई नाराजगी http://abtaknews.live/?p=5386रांची हाई कोर्ट में बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए रांची विश्वविद्यालय के वीसी व रजिस्ट्रार पर नाराजगी जताई है.बता दें कि इससे पहले भी जब उनसे नियुक्ति के बारे में पूछा गया था तो बिना किसी शर्त माफी मांगी एवं बताया था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि पहले रांची विश्वविद्यालय था उस वक्त प्रार्थी कमलेश कुमार को नियुक्त किया गया था।
[30/01, 11:58 am] Namita: देशभर में पुलिस के 25 लाख स्वीकृत पदों में से 5 लाख पद खाली http://abtaknews.live/?p=5392देशभर में पुलिस के 5 लाख से भी ज्यादा पद खाली है। बता दें कि देश में कुल 25 लाख 95 हजार 435 पद पुलिसकर्मियों के लिए पद स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से केवल 20 लाख पद पर पुलिस कर्मी कार्यरत है बाकी पांच लाख पर खाली है ।
[30/01, 12:11 pm] Namita: शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली होगी तैयार - जगरनाथ महतो http://abtaknews.live/?p=5396राज्य में स्कूलों की विलय के नाम पर कई स्कूलों को बंद किया गया था। बता दे कि अब हेमंत सरकार बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने की बात कर रही है गौरतलब है कि ऐसे विद्यालयों को बंद किया गया था जो ग्रामीण क्षेत्र में थे एवं बच्चों को आने जाने में एवं पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था , परंतु अब नई स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने मीडिया कर्मी से बातचीत के क्रम में कहा है कि फिर से बंद स्कूलों को खोला जाएगा ।
[30/01, 12:45 pm] Namita: कंपनी बंद करने के लिए होंगे नए नियम लागू http://abtaknews.live/?p=5403सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के लिए काम के बोझ को कम करने के लिए नई पहल की है जिसमें उन्होंने कहा है कि कंपनी कानून के अंतर्गत कंपनी बंद करने के नियम को अधिसूचित किया गया है जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा जिसमें इस नियम में कंपनियों को बंद करने से जुड़ी याचिकाएं एवं सीमाएं और चुकता पूंजी से संबंधित सभी शर्तों शामिल होंगे।
[30/01, 1:18 pm] Namita: सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को पांचवा व छठवां वेतनमान दिया जाए http://abtaknews.live/?p=5406बुधवार को रांची हाई कोर्ट में बिहार राज्य के सड़क परिवहन निगम में कार्य कर रहे कर्मचारियों पर याचिका की सुनवाई हुई जिसमें जस्टिस दीपक रोशन व जस्टिस एचसी मिश्र खंडपीठ में सुनवाई हुई बता दें कि सुनवाई में कहा गया कि सड़क परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों को चतुर्थ वेतनमान का वेतन दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।
[30/01, 1:59 pm] Namita: हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार http://abtaknews.live/?p=5414राज्य में हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया । बता दे कि इसमें कॉन्ग्रेस को 9 विभाग एवं झामुमो को 25 विभाग मिले हैं बता दे की झामुमो 25 विभाग में से हेमंत सोरेन ने 17 विभाग अपने पास रखे हैं
[30/01, 2:50 pm] Namita: एसबीआई ग्राहकों को 28 फरवरी तक केवाईसी कराना अनिवार्य http://abtaknews.live/?p=5420एसबीआई ने 28 फरवरी तक अपने ग्राहकों को केवाईसी करने को कहा है । बता दे कि आरबीआई ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है । बता दें कि अब केवाईसी मोबाइल वीडियो के जरिए घर पर बैठकर भी किया जा सकता है पहले केवाईसी के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरना पड़ता था परंतु अब इसे और भी आसान बना दिया गया है
[30/01, 3:19 pm] Namita: स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार करेगी नई पहल http://abtaknews.live/?p=5425बजट से पूर्व पार्टी की ओर से सरकार को सौंपे गए प्रस्ताव मे स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष पहल करने की बात कही है।
[31/01, 8:49 am] Namita: मुख्यमंत्री ने सभी नियोजनालयओ को बेरोजगारों की सूची जल्द तैयार करने का दिया निर्देश http://abtaknews.live/?p=5477गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी नियोजनालयो को तत्काल एक्टिव करने का निर्देश दिया है और कहा है कि जिला से लेकर प्रखंड तक शिविर लगाकर 16 साल से के उम्र से लेकर बेरोजगारों की सूची तैयार जल्द से जल्द की जाए एवं यह भी कहा कि इसमें ऐसे युवकों को शामिल किया जाएगा जो नौकरी की तलाश में है एवं नौकरी नहीं मिल पा रही है वे बेरोजगार है उनका पंजीकरण